
Netanyahu – Trump Meeting : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मुलाकात होगी. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में होगी. इस अहम बैठक में गाजा में युद्धविराम को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ईरान – इजरायल जंग हुई थी. इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि रॉयटर्स के मुताबिक, सीनियर सलाहकार और सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ (CSIS) की मिडिल ईस्ट डायरेक्टर मोना याकूबियन ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता गामा में सीजफायर है, इस मुलाकात में यह मुद्दा जरूर उठेगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप कई दिनों से इस दिशा में संकेत दे रहे हैं.
ट्रंप और नेतन्याहू की सोच एक जैसी
दरअसल, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नेतन्याहू के साथ ईरान पर भी चर्चा करेंगे. मोना याकूबियन के मुताबिक, ईरान को लेकर ट्रंप और नेतन्याहू की सोच एक जैसी है. और पहले भी मिलकर सैन्य कार्रवाई कर चुके हैं. ऐसे में यह संभावना है कि दोनों नेता मिलकर आगे की रणनीति पर एकजुट रुख अपनाएंगे.
बता दें कि नेतन्याहू अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगे. इसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : चैतर वसावा की गिरफ्तारी विसावदर में बीजेपी की करारी हार की बौखलाहट : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप