Advertisement

जेल में हैं Asaram Bapu, तो कौन संभाल रहा है 10,000 करोड़ की संपत्ति?

Asaram Bapu in jail.

Share
Advertisement

आसाराम बापू (Asaram Bapu) पिछले 9 सालों से घिनौने अपराध के कारण जेल में बंद हैं। इनके साथ-साथ इनका बेटा नारायण साईं (Narayan Sai) भी सलाखों के पीछे कैद है। आपको बता दें कि आसाराम बापू पर दो बहनों का रेप करने का आरोप लगाया गया था। आपको बता दें कि आसाराम बापू के ट्रस्ट का नाम श्री संत आसारामजी ट्रस्ट (Sant Shri Asaramji Trust) है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर आरोपी पिता और बेटा दोनों ही जेल में बंद हैं, तो पूरे देश में चल रहा इनका साम्राज्य कौन चला रहा है? आखिर इनकी 10,000 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति किसके हाथों में है?

Advertisement

Asaram Bapu की ये खास के पास है संपत्ति

लाज़मी है जेल में बंद होने के कारण आसाराम और नारायण साईं दोनों के पास ही इसकी कमान नहीं है। तो अब आखिर इस गद्दी पर किसका राज चल रहा है? इस सवाल और संपत्ति के पीछे एक ही नाम है, भारतश्री। आपको बता दें कि भारतश्री आसाराम बापू की बेटी है। वही आरोपी पिता और बेटे के जेल में रहने के दौरान बाहर से सारा कामकाज संभाल रही हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट का हेडक्वार्टर गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में है। भारतश्री के करीबी इस बात का दावा करते हैं कि वो अकसर घूमती रहती हैं। गौरतलब है कि जब से आसाराम और उसका बेटा जेल में बंद है, तब से ही बेटी भारतश्री ने सारा काम काज संभाला हूआ है।

70 के दशक में ट्रस्ट हुआ शुरु

हैरान कर देने वाली बात ये है कि आसारम के ये धार्मिक कहे जाने वाले आश्रम की शुरुआत 70 के दशक में हो गई थी। इस काम को आगे बढ़ाने में आसाराम के बेटे नारारण साईं आगे आए थे। अब इस लाइन में इनकी बेटी का भी नाम जुड़ गया है। आपको बता दें कि बेटी भारतश्री ने 12 साल की उम्र में दीक्षा ग्रहण कर ली थी। इनका जन्म 15 दिसंबर 1975 को हुआ था। इनकी शादी 1997 में डॉ. हेमंत से हो गई थी।

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद दिया- जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने, जाने क्या कुछ बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *