Advertisement

LOC पर दो आतंकी ढेर, एके राइफल समेत पिस्तौल व ग्रेनेड बरामद, जवाबी कार्रवाई के बाद बाकी भागे

Share
Advertisement

 21 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में पुलिस ने दो आतंकियों को मार डाला। रविवार, 22 अक्टूबर को सेना ने इसकी घोषणा की। दोनों आतंकी एक बड़े समूह में थे, जो बारिश और कम विजिबिलिटी का सहारा लेकर LoC पार करने की कोशिश कर रहा था।

Advertisement

डिफेंस प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सूचना दी कि हथियारबंद आतंकियों का एक समूह सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया और घुसपैठ रोकने वाले ग्रिड को मजबूत किया गया।

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, सेना के अलर्ट ट्रूप ने आतंकियों के समूह को रोका. इसके बाद, आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों से देर रात तक हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। शेष आतंकवादी अपनी सीमा में वापस आ गए। वे भी मर चुके आतंकियों के शव ले गए।

घटनास्थल पर मिले हथियार और गोला-बारूद

दो आतंकियों की हत्या के बाद शनिवार रात से रविवार शाम तक सेना ने क्षेत्र में खोज अभियान चलाया। स्थल सर्च में युद्ध स्तर के हथियार मिले। उन्हें पाकिस्तानी और भारतीय करेंसी, खाने का सामान, पाकिस्तानी दवाएं और छह पिस्तौल, चार चीनी ग्रेनेड, कंबल और दो खून से सने बैग मिले। रविवार देर रात खराब मौसम की वजह से सेना ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया. इसे मौसम साफ होते ही फिर से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO होगा ओपन, 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *