Advertisement

तेलंगाना की है यही पुकार, बाय-बाय केसीआर : इमरान प्रतापगढ़ी

Share
Advertisement

Telangana: राज्य में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीआरएस के बीच चुनावी जंग तेज होती जा रही है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव पर शायराना अंदाज में निशाना साधा।

Advertisement

बंद करो अपने झूठ का कारोबार, बाय-बाय केसीआर  

प्रतापगढ़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता केसीआर को बाय-बाय करना चाहती है। इमरान प्रतापगढ़ी ने मंच से गुनगुनाते हुए कहा कि अब तो तेलंगाना की है यही पुकार, बाय-बाय केसीआर, बाय-बाय केसीआर। बंद करो अपने झूठ का कारोबार, बाय-बाय केसीआर।

बाय-बाय केसीआर के नारे लगाने लगे

इस दौरान सभा के मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बाय-बाय केसीआर के नारे लगाने लगे। इस बीच राहुल गांधी ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए केटीआर के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

तीनों मंत्रालय केसीआर परिवार के लोगों के पास हैं

राहुल गांधी ने कहा कि जो मंत्रालय सबसे अधिक पैसा कमाते हैं। वे केसीआर परिवार के अधीन हैं। जमीन, शराब और रेत में बड़ी मात्रा में पैसा बनाया जाता है। तीनों मंत्रालय केसीआर परिवार के लोगों के पास हैं। अगर आप भ्रष्ट नहीं होते, तो ये मंत्रालय आपके परिवार के अधीन नहीं होते।

केटीआर ने राहुल गांधी को बेरोजगार बताया

राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीआरएस नेता केटीआर ने राहुल गांधी को बेरोजगार बताया। केटीआर ने पूछना कि क्या राहुल गांधी ने कभी कोई प्रवेश परीक्षा दी है? क्या उन्होंने प्राइवेट कंपनी में एक दिन भी नौकरी की है? राहुल गांधी ने 2014 में अपनी नौकरी खो दी और अब वह बेरोजगार हैं।

यह भी पढें – श्रवण कुमार की तरह सीएम केजरीवाल भी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा का इंतजाम करा रहे हैं- राजस्व मंत्री आतिशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *