Advertisement

श्रवण कुमार की तरह सीएम केजरीवाल भी दिल्ली के बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा का इंतजाम करा रहे हैं- राजस्व मंत्री आतिशी

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया, जहां उनको विदा करने के लिए स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे।

Advertisement

तीर्थयात्री मुन्नी देवी शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और सीएम ने सबसे बुजुर्ग तीर्थयात्री कैलाश देवी को यात्रा टिकट सौंपा। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना शुरू हो रही है। सोमवार को एक हजार बुजुर्गों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी। जनता के आशीर्वाद से हमारी जहां पर भी सरकार बनेगी, हम वहां पर बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएंगे।

दूसरी पार्टियों के पास अरबों रुपये होंगे, हमारे पास आपका आशीर्वाद है- सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल कहा कि इन बड़ी-बड़ी पार्टियों के पास अरबों रुपए हैं तो हमारे पास लोगों के अरबों का आशीर्वाद है। हम जनता के आशीर्वाद से ही इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं। जनता का यह आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है। इस दौरान राजस्व मंत्री आतिशी समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में द्वारकाधीश जा रहे तीर्थयात्रियों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है।

पहली ट्रेन एक हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएगी- सीएम केजरीवाल

 इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है। इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और लगभग 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं। मेरी कोशिश रहती है कि जब भी कोई ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जाए तो उनको विदा करने के लिए उनसे मिलने आउं। इसलिए आज भी मैं आप लोगों से मिलने के लिए चला आया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं ज्यादा होती हैं। इसका एक यह भी है कि हमारे समाज में आदमी तो फिर भी काम के सिलसिले में इधर-उधर घूम आते हैं लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है। उनकी पूरी जिंदगी परिवार के लालन-पालन में गुजर जाती है। महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं और सबकुछ अपने परिवार के लिया करती हैं। तीर्थ यात्रा योजना से महिलाओं को एक जाने का मौका मिल जाता है। साथ ही, मुहल्ले की कई सारी महिलाएं इकट्ठी हो जाती हैं तो यात्रा में उनका मन भी लग जाता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी लोग मंदिर तो देखेंगे ही, लेकिन इस ट्रेन की यात्रा में भी बहुत मजा आएगा। सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे। आप सबकी सारी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बित जाएगा और आपको ये यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी। थोड़ी ठंड है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखना।

हर एक बुजुर्ग के साथ कोई न कोई एक युवा अटेंडेंट भी जा रहा है। उनको अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना है। ट्रेन में डॉक्टर का भी इंतजाम है। मैंने पूरी कोशिश की है कि रास्ते में किसी भी तरह की किसी को असुविधा न हो। इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो मैं पहले से ही उसके लिए माफी चाहता हूं।

 सीएम ने कहा कि आज आप लोग दिल्ली से चलेंगे और परसों द्वारकाधीश पहुंच जाएंगे। तीन दिन मंदिरों के दर्शन करेंगे। इस दौरान द्वारकाधीश के साथ सोभनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। आप सभी के बड़े भाग्य हैं, जो एक साथ इतने बड़े दो मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिला है। मैं दोनों जगह गया हूं, दोनों ही मंदिर बहुत सुंदर है।

आपके आशीर्वाद से पंजाब में भी हमारी सरकार बन गई है- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है। दिल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार (27 नवंबर) से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है। मैं पंजाब के तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए जाउंगा।

 पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है। जहां-जहां जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार बनेगी, वहां पर हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते जाएंगे। मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को कैसे हराते हैं? आपके पास तो पैसा भी नहीं है। हम जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं। हमें मिल रहा जनता का आशीर्वाद इन बड़ी-बड़ी पार्टियों से ज्यादा ताकतवर है।

हम लोगों का मुफ्त इलाज, बच्चों को अच्छी शिक्षा और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज हजारों लोगों का सरकार अस्पताल में इलाज करवाते हैं, फ्री में दवाइयां देते हैं, ऑपरेशन कराते हैं। वो सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं। हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए। गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। जिन लोगों के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर ली, वो सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देते हैं।

 हमने 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी, ये सब लोग हमें आशीर्वाद देते हैं। इस आशीर्वाद की कोई कीमत नहीं है। दूसरी पार्टी वालों के पास अरबों रुपए होगा, हमारे पास अरबों लोगों का आशीर्वाद है। जनता से मिल रहा यह आशीर्वाद ही हमें साहस और ताकत देता है।

हमने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया है, क्योंकि हम आपकी आंखों में खुशी देखना चाहते हैं- आतिशी

वहीं, इस अवसर पर मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हमारे बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करते हैं और ईश्वर की भक्ति में अपना समय लगाते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो परिवार की देखरेख में व्यस्त होते हैं या फिर उनके पास तीर्थ-यात्रा पर जाने के लिए साधन नहीं होता है। इन सबका ध्यान रखते हुए दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता मानने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को तीर्थ-यात्रा पर भेजने का इंतजाम किया है।

उन्होंने कहा कि जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा करवाने लेकर गए, वैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि दिल्ली में रहने वाला हर बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं और मैं हर बुजुर्ग के लिए तीर्थ-यात्रा का इंतजाम करवाऊंगा। मुझे ख़ुशी है कि इस दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयास से आज 83वीं ट्रेन तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है। अबतक करीब 80 हजार बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ-स्थानों पर जा चुके हैं।

तीर्थ-यात्रियों में 80 फीसद हमारी माताएं हैं – राजस्व मंत्री आतिशी

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले कई महीनों से लगातार ट्रेनें तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है। मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है कि तीर्थ-यात्रियों में 80 फीसद हमारी माताएं हैं। ये इसलिए भी ख़ुशी का कारण है, क्योंकि एक महिला अपनी पूरी जिंदगी अपने परिवार के नाम कर देती है।

एक महिला हमेशा अपने परिवार को स्वयं से आगे रखती है। ऐसे में मुझे ख़ुशी है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना हमारी माताओं को अपने आप को पीछे नहीं, बल्कि आगे रखकर तीर्थ-यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कोशिश की है कि दिल्ली वालों के जो भी काम हो चाहे फ्री बिजली देनी हो, फ्री पानी देना हो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हो, महिलाओं को बस की फ्री टिकट देना हो या बुजुर्ग को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाना हो।

आपको हर सुख-सुविधाएं देने का प्रयास किया है। अक्सर इसको लेकर हमें बहुत लड़ाई-झगडा करना पड़ता है, लेकिन हम आप लोगों के लिए लड़ते है और आप लोगों की आंखों में ये ख़ुशी देखने प्रयास करते रहते हैं। राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सभी से हमारा वादा है कि हम हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे। आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे। बस हमारी आपसे यही कामना है कि जब आप द्वारकाधीश पहुंचे तो जैसे अपने परिवार के लिए प्रार्थना करें वैसे ही पूरी दिल्ली के लिए प्रार्थना करें और भगवान से हम सभी के लिए आशीर्वाद लेकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *