Election 2024: शिवसेना-UBT ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में

Election 2024: शिवसेना-UBT ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 16 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में

Share

Election 2024:  आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना-UBT ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. जिसमें दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है.

इन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि शिवसेना-UBT ने आगामी लोकसभा के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहवलली सूची जारी कर दी है. जिसमें 16 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ से टिकट दिया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत दक्षिण मुंबई से चुनावी मैदान में उतारा गया है. साथ ही पार्टी ने ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल कीर्तिकर और मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय पाटिल को टिकट दिया है.

Election 2024: महाराष्ट्र में 5 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान किए जाएंगे. प्रदेश में 5 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान किए जाएंगे और 4 जून को चुनान के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Sikkim Assembly Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप