Same Sex Marriage: पुरुष और महिला की परिभाषा सिर्फ शारीरिक बनावट से तय नहीं – CJI

Share

सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को लेकर संविधान पीठ सुनवाई कर रही है। 18 अप्रैल को सुनवाई के दौरान केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि ‘शादी का अर्थ एक बायोलॉजिकल पुरुष और बायोलॉजिकल महिला के बीच रिश्ता है।’

इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “शारीरिक तौर पर बनावट ही पुरुष और महिला की अवधारणा स्पष्ट नहीं करती है। आपके जननांग ये परिभाषित नहीं करते कि आप बायोलॉजिकल तौर पर एक पुरुष हैं। ये काफ़ी जटिल है।”

ये भी पढ़ें: कम्प्यूटर को बनाएं सुपरफास्ट, बस ब्राउजर में जाकर इन चीजों को करें डिलीट