Advertisement

Rahul Gandhi ने Cambrige में सुनाया भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा कश्मीर का किस्सा

rahul gandhi in cambridge

rahul gandhi in cambridge

Share
Rahul Gandhi:  राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर है उन्होंने इस दौरे की शुरूआत लंदल की केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(Cambridge University) में लेक्चर देने से की थी। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में  भारत जोड़ो यात्रा के कई किस्से साझा किए राहुल गांधी ने एक जम्मू कश्मीर से जुड़ा हुआ किस्सा भी साझा किया। राहुल ने बताया कि जब जम्मू कश्मीर में उनका सामना आंतकी से हुआ, तो क्या हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने उन्हें कश्मीर में पैदल यात्रा न करने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद भी राहुल ने पैदल यात्रा की।

जब आतंकी को मैंने देखा वे मुझे देख रहा- Rahul Gandhi

Advertisement

राहुल ने बताया कि  जब मैं यात्रा कर रहा था। तो हमें बताया गया कि हमें मार दिया जाएगा फिर भी हम यात्रा कर रहे थे। तभी एक शख्स ने मुझे बोला कि मुझे बात करनी है। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि आप ऐसा मत किजिए लोगों को अपने पास मत आने बुलाइए, राहुल ने कहा फिर भी मैंने उसे बुलाया वह शख्स मेरे पास आया। उस शख्स ने राहुल गांधी से पूछा क्या आप वास्तव में हमारी समस्या सुनने आए है।

Advertisement

मैंने कहा-हां राहुल ने बताया कि जब हम आगे चल रहे थे। उस शख्स ने मझसे कहा कि वहां देखिए, उन्हें आप देख रहे है। राहुल बोले कहां। उस शख्स ने कहा उधर, मैंने कहा हां फिर वो शख्स राहुल गांधी से बोला वे लोग आतंकवादी है। सामान्य रूप से आतंकवादियों को मुझे मार देना चाहिए।

इस वातावरण में था मैं उसे देख रहा था वो मुझे देख रहा था मुझे लगा कि मैं परेशानी में हूं। क्यों आतंकी को मुझे मार देना चाहिए लेकिन हम एक दूसरे को देख रहे थे। मैं उसे देखता हूं और कुछ नहीं कहता हम लोग चले जाते है। राहुल ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ, इसलिए नहीं कि उनके पास कुछ करने का कोई पावर नहीं था। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मैं उन्हें सुनने आया था मैं कोई हिंसा के साथ नहीं आया था और बहुत सारे लोग ये देख रहे थे।  

ये भी पढ़े:Rahul Gandhi: 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं, बीजेपी ने कर दी राहुल के लिए घर की मांग   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *