Advertisement

Rahul Gandhi: 52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं, बीजेपी ने कर दी राहुल के लिए घर की मांग

Share
Advertisement

छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है। राहुल के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने चुटकी ली है। वायनाड बीजेपी ने कलपेट्टा के नगरपालिका सचिव को एक आवेदन देकर राहुल गांधी के लिए एक घर की मांग कर दी है। बीजेपी नेताओं ने आवेदन में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने और उन्हें घर और जमीन देने की मांग की है।

Advertisement

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

कांग्रेस अधिवेशन (Congress Plenary Session) में राहुल ने कहा था कि, “मैं 6 साल का था, एक दिन घर में अजीब सा माहौल था। मैंने मां से पूछा मम्मी क्या हुआ, मां कहती हैं हम घर छोड़ रहे हैं। तब तक मैं सोचता था कि वो हमारा घर था।”

राहुल गांधी आगे कहते हैं कि “मैने मां से पूछा मां हम घर क्यों छोड़ रहे हैं तो पहली बार मां ने मुझे बताया कि राहुल ये घर हमारा नहीं है। ये सरकार का घर है और हमें यहां से जाना है। “राहुल गांधी ने कहा कि “वो ये घर छोड़कर आगे कहां जाएंगे तो जवाब में सोनिया गांधी ने कहा था कि नहीं मालूम कहां जाना है, राहुल ने कहा ये सुनकर मैं हैरान हो गया।”

राहुल गांधी ने कहा कि “52 साल हो गए मेरे पास आज तक घर नहीं है और हमारे परिवार का जो घर है वो इलाहाबाद में है और वो भी हमारा नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं तुगलक लेन में रहता हूं लेकिन मेरे लिए वो घर नहीं है।”

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का नया लुक, भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक को छोड़, सूट टाई में आए नज़र 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें