2010 के दंगे का मास्टर माइंड ‘मौलाना तौकीर रज़ा’ फरार,कोर्ट घोषित कर सकता है भगोड़ा!

maulana tauqeer raza violence case live update

maulana tauqeer raza violence case live update

Share

Bareilly Violence Case: बरेली जिले की एक अदालत में हुए दंगों के मामले को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 2010 में हुए दंगे के मास्टर माइंड और इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान गनर को चकमा देकर फरार हो गया है। और अब ऐसे में तौकीर रजा को बरेली पुलिस ढूंढने मे लगी है। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है।

तौकीर रजा  के खिलाफ एक्शन ले सकती है कोर्ट

गौरतलब है कि बुधवार को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में तौकीर रजा को गिरफ्तार करके पेश करना था। लेकिन अब कोर्ट पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित कर सकती है। साथ ही उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा सकता है। वहीं  इस मामले में अदालत के आदेश की प्रति बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी रेंज) डॉ. राकेश सिंह को भी भेजी गयी थी।

यह भी पढ़ें:https://hindikhabar.com/politics/congress-demands-15-seats-from-rjd-in-bihar-news-in-hindi/

‘मास्टरमाइंड’ तौकीर को पुलिस द्वारा मदद की जा रही है- अदालत

वहीं अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि दस दिन पहले तक खान बरेली पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे और पांच मार्च को नोटिस जारी कर उन्हें 11 मार्च को तलब करने के लिए कहा गया तो पुलिस खान को ढूंढ नहीं पा रही है। इसके अलावा अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दंगे के मुख्य ‘मास्टरमाइंड’ तौकीर को पुलिस द्वारा ढूंढ न पाने से साफ जाहिर है कि पुलिस खान का सहयोग कर रही है और इसी वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अदालत पुलिस से जता चुकी है नाराजगी

गौरतलब है कि आईएमसी प्रमुख खान को 2010 के बरेली दंगे का मुख्य आरोपी मानते हुए एडीजे प्रथम की अदालत ने सोमवार 11 मार्च को तलब किया था।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर