राष्ट्रीय

Satyapal Malik को CBI का समन, जानिए किस मामले में होगी पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुश्किलों में पड़ते दिख रहे हैं। वो इसलिए क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार (21 अप्रैल) जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को कथित इंश्योरेंस घोटाले के मामले नोटिस दिया है। अब सीबीआई इंश्योरेंस घोटाले के मामले सत्यपाल मलिक से पूछताछ करेगी। सीबीआई की टीम 28 अप्रैल को उनके घर आएगी।

CBI के नोटिस पर बोले मलिक

सीबीआई के नोटिस पर सत्पाल मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “ये समन नहीं है। मैंने जो इंश्योरेंस (स्कीम) कैंसिल की थी, उसमें वे लोग कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। मुझे बताया गया था कि इसमें 300 करोड़ रुपये का मामला शामिल था। मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था। मैंने कह दिया था ये पैसे नहीं चाहिए, इसे कैंसिल करो।”

मलिक ने किया था दावा

सत्यपाल मलिक ने साल 2021 में दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल उन्हें 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी उन्होंने कहा था कि कश्मीर जाने के बाद उनके पास मंजूरी के लिए दो फाइलें आई थीं। इनमें से एक फाइल अंबानी की और दूसरी आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की थी, जो पिछली महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री थे और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का बहुत करीब होने का दावा करते थे।

मलिक ने कहा था कि मुझे दोनों विभागों के सचिवों द्वारा सूचित किया गया था कि ये एक घोटाला है और मैंने उसके अनुरूप ही दोनों डील्स को रद्द कर दिया था मलिक ने यह भी बताया था कि सचिवों ने उनसे कहा था कि आपको हर फाइल को पास करने के लिए 150 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: मनीष कश्यप पर NSA क्यों लगाया? ऐसा प्रतिशोध क्यों: सुप्रीम कोर्ट

Related Articles

Back to top button