सत्यपाल मलिक को CBI का नोटिस, बोले सीएम केजरीवाल, “वो कायर है…”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को कथित इंश्योरेंस घोटाले के मामले में सीबीआई ने नोटिस दिया है। इसको लेकर अब सियासत के गलियारों में भी उबाल आ गया है। बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी किया था। इंश्योरेंस घोटाले के मामले में सीबीआई 28 अप्रैल को मलिक से पूछताछ करेगी।
सत्यपाल मलिक को सीबीआई के समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि “पूरा देश आपके साथ है। ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है। वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। Proud of u”
सत्यपाल मलिक ने सीबीआई के नोटिस को लेकर कहा है कि ये समन नहीं है। मैंने जो इंश्योरेंस (स्कीम) कैंसिल की थी, उसमें वे लोग कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। मुझे बताया गया था कि इसमें 300 करोड़ रुपये का मामला शामिल था। मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था। मैंने कह दिया था ये पैसे नहीं चाहिए, इसे कैंसिल करो।
ये भी पढ़ें: Satyapal Malik को CBI का समन, जानिए किस मामले में होगी पूछताछ