पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को मिली बड़ी राहत, तोशखाना केस खारिज

Share

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में इस्लाेमाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जिससे इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर छाई हुई है। यही नहीं अगले नोटिस तक कार्यवाही पर भी हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट में इमरान खान के वकीलों ने राहत की सांस ली हैं।

क्या है पूरा मामला-


दरअसल 10 मई को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष को तोशाखाना मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने दोषी ठहराया गया था। चुनाव आयोग के सामने सत्ताधारी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने तोशाखाना गिफ्ट मामला उठाया था। कहा था कि इमरान ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।

ये भी पढ़े: ट्वीटर को टक्कर देने, मेटा लॉन्च करेगा अपना नया ऐप थ्रेड्स,जानिए फीचर्स