राष्ट्रीय

अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में  चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से पीएम मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर उन्हें सदन से सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद अधीर रंजन ने अपनी वही टिप्पणी दोहराई जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया था। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा पीएम का अनादर कर करने का नहीं था। मैंने धृतराष्ट्र-द्रौपदी का उदाहरण दिया था।

बता दें अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी। इससे पहले, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सदस्य सदन से वॉक आउट कर चुके थे। प्रस्ताव के अनुसार, विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक कांग्रेस नेता चौधरी सदन की कार्यवाही से निलंबित रहेंगे।

बता दें लोकसभा से निलंबन पर कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ”प्रधानमंत्री ने हमारे जो मुख्य मुद्दे थे उन पर कोई जवाब नहीं दिया.”

चौधरी ने प्रेस से कहा, ”सदन में पिछले तीन दिन से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। हमारे देश के प्रधानमंत्री आज सदन में आए और हमारे जितने सवाल थे, जवाब देने की कोशिश की। हमारे मुख्य मुद्दे जो थे, उन पर जवाब अभी तक नहीं मिला।” 

ये भी पढ़ें: Punjab: 8 साल की बच्ची ने रचा इतिहास, हर तरफ चर्चा और खुशी का माहौल

Related Articles

Back to top button