नसीर ने भारतीय मुसलमानों को लगाई फटकार पूछा, “अपने मजहब में सुधार चाहिए या तालिबानियों जैसा वहशीपन ?”

Naseeruddin Shah
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़ा करने पर ज़श्न मनाने वाले भारतीय मुसलमानों को फटकार लगाई है। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ऊर्दू में रिकॉर्ड किया हुआ, एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “हिंदुस्तान का इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से काफी अलग है।“ नसीर अपने बेबाक अंदाज़ और साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं। जिसकी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
“हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से अलग है”- नसीरूद्दीन शाह
शाह ने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि “तालिबान की पैरवी करने वाले भारतीय मुस्लिम अपने मजहब में सुधार चाहते हैं या पिछली सदियों जैसे वहशीपन के साथ जीना चाहते हैं? शाह ने कहा, ‘हिंदुस्तानी इस्लाम दुनिया भर के इस्लाम से हमेशा मुख्तलिफ (अलग) रहा है, और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।“
नसीर ने आगे कहा है, “हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र का विषय है। इससे कम खतरनाक नहीं हैं कि हिंदुस्तान के कुछ तबकों के मुसलमानों का उन वहशियों (तालिबानी) की वापसी पर ज़श्न मनाना।“
‘मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।’- शाह
उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “हर भारतीय मुसलमान को खुद से पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में रिफॉर्म (सुधार), जिद्दत पसंदी ( नवीनता) चाहिए या वे पिछली सदियों के जैसा वहशीपन चाहते हैं। मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ और जैसा कि मिर्जा गालिब ने एक अरसा पहले कहा था, मेरे अल्लाहमियां के साथ मेरा रिश्ता बेतकल्लुफ़ (अनौपचारिक) है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।’
इससे पहले भी जब किसान आंदोलन में सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने चुप्पी साधी हुई थी, उस समय भी शाह ने तंज कसते हुए कहा था कि “लोगों को लगता है कि वो कुछ खो देंगे जब आपने इतना कुछ कमा लिया है कि आपकी सात पुश्तें बैठ कर खा सकती हैं तो आप कितना कुछ खो देंगे।“
कई पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित
बता दें नसीरूद्दीन शाह को उनके करियर के दौरान कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी उनमें से एक है। इसके अलावा भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान भी मिल चुका है।
उनके करियर की शुरूआत फिल्मर ‘निशांत’ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने उमरावजान, मंथन, पीपली लाइव, ओमकारा, मकबूल जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय का लोहा दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी माना है।