
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। खास तौर पर ट्विटर पर ऐसा देखा गया है कि PM Modi जब भी कुछ ट्वीट करते हैं तो उसका काफी ज्यादा सामाजिक प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें उन्होंने आज ऐसी ही एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो एक बुजूर्ग महिला के सामने झुकते नजर आ रहे हैँ। आज हम आपको उनके ही बारे में बताएंगे उनका नाम है उमा सचदेव।
Today I had a memorable interaction with Smt. Uma Suchdeva Ji. She is 90 years old and is blessed with great vigour and a spirit of optimism. Her husband, Colonel (Retd) HK Suchdeva was a widely respected veteran. Uma Ji is the aunt of General @Vedmalik1 Ji. pic.twitter.com/DMM3dyfgZO
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022
उनका और भारतीय सेना का बहुत ही गहरा रिश्ता है। PM Modi की क्या बात हुई इस बात का जिक्र उन्होंने ट्वीट में किया है। लिखा है कि आज उमा सचदेव जी से बहुत ही यादगार मुलाकात हुई। 90 साल की उम्र में भी वह जोश और आशा से भरी हुई हैं। पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि ‘उनके पति रिटायर्ड कर्नल एचके सचदेव सेना के सम्मानित व्यक्तित्व रह चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पीपीपी कहा है कि उमा सचदेव ने अपने स्वर्गीय पति द्वारा लिखित तीन किताबें मुझे भेंट की हैं। उनके अनुसार इनमें से दो गीता से जुड़ी हुई हैं। तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ बंटवारे के दौरान के उनके अनुभवों और जिंदगी पर प्रभावों का दस्तावेज है’।