बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी का झुका सिर ! ट्वीट कर बताई सारी बातें, जानें क्यों किसी के आगे नतमस्तक हुए PM Modi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी  सक्रिय रहते हैं। खास तौर पर ट्विटर पर ऐसा  देखा गया है कि PM Modi जब भी कुछ ट्वीट करते  हैं तो उसका काफी ज्यादा सामाजिक प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें उन्होंने आज ऐसी ही एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो एक बुजूर्ग महिला के सामने झुकते नजर आ रहे हैँ। आज हम आपको उनके ही बारे में बताएंगे उनका नाम है उमा सचदेव।

उनका और भारतीय  सेना का बहुत ही गहरा रिश्ता है। PM Modi की क्या  बात हुई इस बात का जिक्र उन्होंने ट्वीट में किया है। लिखा है कि आज उमा सचदेव जी से बहुत ही यादगार मुलाकात हुई। 90 साल की उम्र में भी वह जोश और आशा से भरी हुई हैं। पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि ‘उनके पति रिटायर्ड कर्नल एचके सचदेव सेना के सम्मानित व्यक्तित्व रह चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पीपीपी कहा है कि उमा सचदेव ने अपने स्वर्गीय पति द्वारा लिखित तीन किताबें मुझे भेंट की हैं। उनके अनुसार इनमें से दो गीता से जुड़ी हुई हैं। तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ बंटवारे के दौरान के उनके अनुभवों और जिंदगी पर प्रभावों का दस्तावेज है’।

Related Articles

Back to top button