Muzaffarpur Incident: कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 की मौत, कई घायल

मुजफ्फरपुर में हादसा
Share

Muzaffarpur Incident: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। आसपास की फैक्ट्रियों के लोगों के भी घायल होने की सूचना है।

घटना के बाद मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बॉयफर फटने का धमाका इतना तेज था कि 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके की वजह से बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। इसी बीच ट्रैक्टरों से फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई। इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। यहां काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं।

घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बायलर विस्फोट की घटना में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि नूडल फैक्ट्री में बॉयलर में हुए विस्फोट से उस फैक्ट्री और आसपास की फैक्ट्री में बिल्डिंग क्रैक हुई और आग लगी जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है। 6 घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *