तस्वीरें कैद करने वाले के प्यार में कैद हो गई दुल्हन की बहन, दोनों फरार

muzaffarpur bihar videophotographer away with groom sister

muzaffarpur bihar videophotographer away with groom sister

Share

Muzaffarpur News: बिहार से एक अजीबों गरीबों ख़बर सामने आ रही है। जहां एक विवाह समारोह में वीडियोग्राफी के प्यार में पड़ दुल्हन की बहन फरार हो गई। बता दें, यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक विवाह समारोह में वीडियोग्राफी करने आए युवक पर ही दूल्हे की बहन को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस का बयान

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला चंदवारा घाट के दामोदरपुर इलाके का है। बताया जा रहा है कि लापता लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में FIR दर्ज कराई है, जिसमें युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/maulana-tauqeer-raza-violence-case-live-update-in-hindi/

फरार हुई लड़की, अब तक नहीं मिली

वहीं बताया जाता है कि गांव में एक लड़के का विवाह था, जिसमें वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए एक युवक को बुलाया गया था। आरोप है कि युवक लड़के की नाबालिग बहन को लेकर फरार हो गया। लड़की के पिता के मुताबिक लड़की 6 मार्च को घर से निकली है, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, पीड़ित पिता का इस मामले में कहना है कि उन्हें आसपास के लोगों ने बताया कि बेटे की शादी में आया वीडियोग्राफर उनकी बेटी को बहला-फुसलाहकर अपने साथ ले गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हालांकि लड़की के पिता वीडियोग्राफर के घर भी गए तो उसके परिजनों ने इनकार कर दिया। लेकिन आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी लड़की को लेकर आया था। वहीं हियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि एक लड़की की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर