मुजफ्फरनगर: बदमाशों ने गोली मारकर किसान को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में देर रात में अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसान खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। जिस समय वह अपनी ट्यूबेल से वापस आ रहा था, उसी समय अज्ञात बदमाशों द्वारा किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
दरअसल पूरा मामला छपार थाना क्षेत्र के गांव परई का है, जहां कुलदीप नाम का एक किसान अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गया हुआ था जहां से वह है पानी चलाने के बाद अपनी ट्यूबवेल से वापस आ रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा किसान कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची जहां पहुंचकर उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की ओर मृतक किसान कुलदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
स्थानीय निवासियों की मानें तो मृतक अपनी बहन के यहां रहने के लिए आया हुआ था और उसका जमीन को लेकर किसी से विवाद भी चल रहा था जिस कारण से उसकी हत्या की गई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और हत्या के अनावरण के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हत्या क्यों की गई है इस पर हर एंगल से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: नूंह में हुए संप्रदायिक दंगे के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, फूंका जिहाद का पुतला