Mussoorie: कपड़ा उधार न मिलने पर दुकानदार पर चाकू से हमला, 2 युवक गिरफ्तार

उत्तराखंड के मसूरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि मसूरी में दो समुदाय के बीच पर झगड़ा होने के साथ आपस में चाकूबाजी हुई। जिससे मसूरी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये है पूरा मामला
मसूरी जैन धर्मशाला मंदिर के पास एक युवक कपड़े की दुकान पर कपड़े लेने गया था। युवक दुकानदार से कपड़ा उधार में मांग रहा था। लेकिन दुकानदार ने युवक को उधार देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक आग बबूला होकर दुकानदारों के साथ जमकर बहस और गाली गलौच करने लगा। बाद में वह वहां से चला गया।
दुकानदार पर चाकू से हमला
बताया जा रहा है की दुकान से झगड़ा करने के बाद दोनों पक्ष मसूरी सिविल रूट पर सेपलिंग स्टेट के सामने एक दूसरे से भिड़ गए। जिसमें से उधार मांग रहे युवक ने चाकू से दूसरे पक्ष पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और साथ के साथ युवक ने अपने ऊपर भी चाकू से हमला कर लिया। जिससे वह भी गंभीर रूप् से घायल हो गया।
पुलिस ने दो युवकों को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में उपचार कर दोनों पक्षों के मेडिकल कराया गया। पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों पर आईपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं घटना की जांच की जा रही है।
दुकानदार हसीन अहमद ने बताया
घायल युवक हसीन अहमद ने बताया कि उस पर हमला करने वाला युवक नशे का आदी है और वह सभी से झगड़ा करता रहता है। पहले भी उसने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मसूरी सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया
मसूरी सीओ अनिल कुमार जोशी ने कहा कि मसूरी में दो गुटों के बीच में हुई चाकू बाजी एक गंभीर मामला है। जिसको लेकर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से दोनों युवक कपिल राणा पुत्र स्व राजेन्द्र राणा निवासी लंढौर बाजार मसूरी और हसीन अहमद पुत्र खालिक अहमद निवासी अंडा खेत सिविल रोड मसूरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और 151 के तहत मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अगर किसी भी पक्ष के द्वारा कानून को हाथ में लिया गया होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीएम धामी पहुंचे खटीमा, आपदा को लेकर कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश