Murder Case : शराब के नशे में बेटे ने ईंट से कूचकर की पिता की हत्या,जिला बदर की अवधि समाप्त होने के बाद वापस लौटा था घर

Murder Case
Murder Case : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने ईंट से कूचकर अपने पिता की हत्या कर दी। बेटा पिता से शराब पीने को लेकर विवाद कर रहा था, जिस पर पिता ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बौखला गया। युवक ने पिता के सिर पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, आपराधिक प्रवृत्ति का युवक कुलदीप गुप्ता उर्फ कुल्ली शराब के नशे में अपने घर वापस लौटा था और परिवार के साथ झगड़ा कर रहा था। इस पर पिता सुनील गुप्ता ने उसे रोका, कुलदीप आक्रोशित हो गया। इसके बाद उसने ईंट से पिता सुनील गुप्ता के सिर पर हमला कर दिया औऱ पिता सुनील गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर कुलदीप मौके से फरार हो गया।
आनन-फानन में परिजन सुनील गुप्ता को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारे बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।
आरोपी पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज
हरदोई में कोतवाली शहर के मोहल्ला भट्ठापुरवा में सुनील गुप्ता की हत्या उनके ही अपराधिक प्रवृत्ति के बेटे कुलदीप ने कर दी। उनका छोटा बेटा कुलदीप गुप्ता उर्फ कुल्ली हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ कोतवाली शहर में कई संगीन मामले दर्ज हैं। कुछ महिने पहले कुलदीप को जिला बदर किया गया था। बीते 23 सितंबर को जिला बदर की अवधि समाप्त होने के बाद वह अपने घर वापस लौटा था।
यह भी पढ़े : Road Accident : हमीरपुर में साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा, यमुना पुल पर हुआ हादसा , पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी..
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप