Mumbai: मुंबई में भारी बारिश के कारण 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सड़कों पर भरा पानी, CM शिंदे ने की बैठक

Mumbai: मुंबई में भारी बारिश के कारण 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सड़कों पर भरा पानी, CM शिंदे ने की बैठक

Share

Mumbai: मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, भारी बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे सड़कों पर जाम लग गया. भारी बारिश के चलते रेल यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

भारी बारिश से यातायात प्रभावित

वहीं मुम्बई में बीते दिन रविवार से ही भारी बारिश हो रही है. रात के 1 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक कई स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश हुई. भारी बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा भारी बारिश और दृश्यता कम होने की वजह से रनवे पर परिचालन 2:22 बजे से 3:40 बजे तक स्थगित कर दिया है. वहीं 50 से ज्यादा उड़ानों को कैंसिल कर दिया है, साथ ही उड़ानों को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर की ओर डायवर्ट किया गया.

बारिश को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने की बैठक

वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में बाढ़ के हालातों की समीक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में मुंबई के संरक्षक मंत्री एमपी लोढ़ा, राहत और पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल मौजूद रहें. मुंबई बारिश पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “कल रात से मुंबई में 300 मिमी बारिश हुई, रेलवे के लगभग 200 पंप और बीएमसी के 400 से अधिक पंपों का इस्तेमाल पानी निकालने के लिए किया जा रहा हैं। सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी, सेना, नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर हैं.”

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Expansion: मोहन सरकार में शामिल हुए राम निवास रावत, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप