Madhya Pradeshराज्य

MPNEWS: सीएम मोहन यादव का बड़ा कदम, मध्यप्रदेश परिवहन क्षेत्र में बदलाव…

MPNEWS: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परिवहन चेक पोस्ट में बदलाव को लेकर जानकारी दी। साथ ही सीएम मोहन यादव ने रविवार को विडियो कॉन्फेसिंग से जुडे़ और सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक जुलाई से परिवहन चेक पोस्ट जो अन्य प्रांतों की सीमा पर वाहनों के आवागमन के संबंध में भूमिका अदा करती हैं, वहां संबंधित जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर वर्तमान में हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का कदम उठाया गया है। मध्य प्रदेश में परिवहन क्रांति… शानदार सड़कों के बाद अब मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेगा मध्यप्रदेश की पहचान

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व : मोहन यादव

मोहन यादव ने परिवहन के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस नाते परिवहन क्षेत्र में मध्य प्रदेश में कुछ बदलाव किए गए हैं। चेक पोस्ट संबंधी नई व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है।

Ladakh: टैंक अभ्यास के दौरान हुए हादसे में उत्‍तराखंड के एक जवान की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देशराजनीतिटेकबॉलीवुडराष्ट्र,  बिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेलऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button