4 बच्चों की मां पाकिस्तानी महिला को भारतीय युवक से प्रेम, पाकिस्तान से नोएडा पहुंची सीमा, जानें पूरी कहानी

Share

सच ही कहा है किसी ने की प्यार में कोई हदें कोई बंधन या सीमाएं नही होती। प्यार हर बंधन को तोड़कर आजाद हो जाता है। ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान और हिंदुस्तान में रह रहे दो प्रेमियों की है। जिन्होंने एक-दुसरे से मिलने के लिए सारी सीमाएं लांघ दी। बता दें कि युवक-युवती का नाम सचिन और सीमा है। सचिन के प्यार में पाकिस्तान की सीमा हैदर फ्लाइट से दो बार सचिन से मिलने नेपाल आई थी। इस बार सचिन के साथ जीने मरने की कसमें खाकर सीमा पहले फ्लाइट से नेपाल आई और फिर बस से तीन बेटियों और एक बेटे के संग रबूपुरा में आकर रहने लगी।

सीमा हैदर के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी एजेंसी और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। बताया गया है कि सीमा और सचिन की ऑनलाइन पहचान वर्ष 2020 में हुई थी। सीमा का कराची में रहने वाला पति हैदर व्यापार करता है। कुछ सालों से हैदर सीमा को प्रताड़ित करने लगा था और उस से दूरी बनाने लगा था। इसके चलते सीमा की सचिन से निकटता बढ़ती चली गई और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा कर लिया। 

डेढ़ माह पहले सचिन से संपर्क करने के बाद सीमा फ्लाइट से पाकिस्तान से नेपाल के काठमांडू पहुंची। नेपाल में ही सीमा ने पाकिस्तान की करेंसी को एक्सचेंज किया। इसके बाद वह बस में सवार होकर बच्चों संग यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते रबूपुरा आ गई।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के आवास के ऊपर देखा गया ड्रोन, तलाश में जुटी पुलिस