मुरादाबाद: पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

Share

यूपी के मुरादाबाद की थाना बिलारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 अधबने अवैध देशी तमंचे और एक अधबंधा रिवालावार 2 जिंदा 315 बोर कारतूस के साथ ही अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है।

एसपी देहात के मुताबिक अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज दोपहर के वक्त थाना बिलारी इलाके के गांव सहसपुर स्योडारा रोड के जंगल में पुराने खंडहर में पुलिस को मुगबिर ने सूचना दी की खाली पड़े खंडहर के अंदर कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं।

पुलिस ने दलबल के साथ दबिश दी और दो आरोपियों आसिम और छोटे को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी बलबीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में तमंचे और कारतूस के साथ शास्त्र बनाने का समान बरामद किया है। एसपी देहात के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपी अवैध असलहे बनाकर आसपास के जिलों में बेचा करते थे। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की भी प्रशंसा की है।