UP: मामा ने सगे भांजे को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, फिर पहुंचा पुलिस स्टेशन

Share

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपने सगे भांजे को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, शनिवार देर रात राजमिस्त्री ने अपने भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर फेंककर खुद थाने में पहुंच गया। पुलिस के पास जाकर आरोपी ने खुद बताया कि वह अपने भांजे की हत्या करके आया है। उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भांजे ने अपने मौसेरी बहन से अवैध संबंध बना रखे थे। उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कई बार समझाने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं रहा था।

ये है पूरा मामला

मझोला थाना क्षेत्र में लोधीपुर बिशनपुर गांव निवासी राज मिस्त्री शनिवार रात सिविल लाइंस थाने पहुंचा। उसने बताया कि उसका 25 वर्षीय भांजा अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव का निवासी था। भांजे के गांव के पास ही दूसरे गांव में राज मिस्त्री की दूसरी बहन रहती है। भांजे का अपनी मौसी के घर आना जाना था। आने-जाने के इस सिलसिले में उसने अपनी मौसेरी बहन से अवैध संबंध बना लिए थे। इस बात की भनक परिवार और रिश्तेदारों को भी हो गई थी। समझाने के बाद युवती तो मान गई थी लेकिन भांजा नहीं मान रहा था। 

शनिवार की रात भांजा अपने मामा के घर आया था। यहां आरोपी ने उसे बेहद समझाया और रिश्ते का हवाला भी दिया। बावजूद इसके भांजा अपनी जिद पर अड़ा रहा और उसकी एक ना सुनी। जिसके बाद गुस्से में आकर मामा ने डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। इसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े: Uttarakhand: आम के बाग से साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद, पढ़ें पूरी खबर