Moradabad: GRP पुलिस ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Share

Moradabad: जीआरपी पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रैन में दो जहरखुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है.

GRP पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाशों द्वारा कटघर थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. जीआरपी थाने की पुलिस ने अपना जाल बिछाया ओर बदमाशों को रोका गया बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में आसिफ नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गयी. गोली लगते ही पुलिस ने आसिफ नाम के बदमाश को धरदबोचा. पुलिस द्वारा बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Moradabad: CO ने क्या कहा?

CO GRP देवीदयाल ने बताया कि ये बदमाश हमारे यहाँ से वांछित था इसके द्वारा गजरौला चांदपुर रुट पर जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे ये जेल भी गया था. जेल से छूटने के बाद इस गैंग ने अमरोहा ओर गजरौला के बीच दिल्ली के एक परिवार को अपना निशाना बनाया था. जिसमे युवक की मौत हो गई थी जबकि मृतक की पत्नी बेहोशी की हालत में चांदपुर पहुँच गयी थी. ये बहुत ही शातिर बदमाश है. घटना को अंजाम देकर आउटर पर उतर जाते थे. जिससे ये सीसीटीवी कैमरे की जद में न आये. पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश आसिफ अमरोहा का रहने वाला है. पुलिस की इस कार्यवाही से जहरखुरानी की घटनाओं में कमी आयेगी.

(मुरादाबाद से शाहरुख हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sambhal: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि वरमाला छोड़ भागी दुल्हन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए