Moradabad: अभद्र टिप्पणी मामले में आज बयान दर्ज कराने कोर्ट में पेश हुईं पूर्व सांसद जयाप्रदा

Share

Moradabad: 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अभद्र टिप्पणी मामले में अपने बयान दर्ज कराने अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई।

मुरादाबाद (Moradabad) में 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर स्थित मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और समाजवादी पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही है। इस मामले में जयाप्रदा को आज न्यायालय में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे,न्यायालय में हाजिर न होने के कारण अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में सुनवाई के लिए आज गुरुवार को जयप्रदा को न्यायालय पेश हुई है।

(मुरादाबाद से शाहरुख हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Moradabad: GRP पुलिस ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए