मोनू मानेसर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी

Share

हरियाणा से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

कौन है मोनू मानेसर ?

मोनू मानेसर पर नूंह में भड़की हिंसा के आरोप लगे हैं।  उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर नूंह में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए अपने साथियों और युवाओं से अपील की। जिसके बाद से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की और वहां माहौल बिगड़ गया। आपको बता दें कि मोनू मानेसर की उम्र 32 साल है।

मोनू मानेसर पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।  मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने नासिर और जुनैद की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया था। इन दोनों युवकों के झुलसे हुए शव इसी साल फरवरी में हरियाणा के भिवानी जिले में मिले थे।

अन्य खबरें