UP: मेडिकल स्टोर में चोरों की तरह घुसे बंदर, खूब खाईं दवाईयां और जमकर किया नुकसान

Share

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। यहां दो बंदर एक दवा की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसे और फिर दवाईयों को किसी दावत की तरह खाया। इस दौरान बंदरों ने हजारों रुपये की दवाइयों का नुकसान किया। बंदरों के इस उत्पाद की तस्वीरें दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं।

दुकानदार की मानें तो रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबायोटिक दवाईयां छोड़, विकासुल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाईयां खाईं। इतना ही नहीं इन बंदरों ने ये दवाएं खाकर ऊपर से ORS, इलेक्ट्रॉल और ENO खाकर डाइजेस्ट कर गए। दुकानदार ने बताया कि बंदरों ने साइड इफ़ेक्ट वाली दवाईयां नहीं खाईं। दुकानदार ने बताया कि बंदरों के इस उत्पाद में 15 से 20 हजार रुपये तक की दवाईयों का नुकसान हुआ है।

रात के अंधेरे में दवा की दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे में कैद यह तसवीरें DM आफिस के ठीक बाहर की हैं। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रात के अंधेरे में दोनों बंदर दवाईयों का मजा ले रहे हैं। एक बंदर तो बार-बार बाहर जाकर इंसानों की तरह किसी के आने जाने की निगरानी भी करता दिख रहा है, तो दूसरा बंदर दवाईयां खा रहा है। यह सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। 


दुकानदार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाईयां बिखरी पड़ी हैं और कुछ दवाईयां गायब हैं। जब उन्होंने अपना CCTV चेक किया तो असली चोर का पता चला। रात के करीब 3 बजे दो बंदर उनके दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे। इसके बाद बंदर एंटीबायोटिक दवाईयां छोड़ बाकी कई दवाईयां खा गए। कई सारी मलहम भी दांतों से खोलकर बर्बाद कर गए। विकासुल टेबलेट, विटामिन, सहित ENO और ORS खा गए। बंदरो ने लगभग 15 हजार की दवाईयों को नुकसान किया है और इंसानों की तरह चोरी को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का अयोध्या को एक और तोहफा, कैटमैरन बोट से सरयू के दर्शन कर सकेंगे भक्त

अन्य खबरें