एमसीडी के टोल टैक्स के पैसे की ऊपर तक हो रही बंदर बांट, भाजपा द्वारा टोल कंपनी के 92.91 लाख रुपए किए जा रहे हैं माफ: सौरभ भारद्वाज

Share

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के टोल टैक्स के पैसे की ऊपर तक बंदर बांट हो रही है। भाजपा द्वारा टोल कंपनी के 92.91 लाख रुपए माफ किए जा रहे हैं। दिल्ली के अंदर लॉकडाउन 19 अप्रैल से 7 जून तक था, जबकि एमसीडी टोल कंपनी को 10 अप्रैल से लेकर 1 अगस्त तक टोल टैक्स की माफी देने जा रही है।‌ एसडीएमसी की स्टैंडिग कमेटी में इस प्रस्ताव का आम आदमी पार्टी विरोध करेगी।‌

एमसीडी के टोल टैक्स के पैसे की ऊपर तक हो रही बंदर बांट

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टोल टैक्स से जो राजस्व दिल्ली या किसी अन्य राज्य को आता है वह रेवेन्यू का बहुत बड़ा सोर्स होता है। दिल्ली नगर निगम को टोल टैक्स से बहुत बड़ी आय होती है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश, हरियाणा की सीमा लगती है। गुडगांव, फरीदाबाद, गुडगांव, नोएडा से रोजाना हजारों लोग दिल्ली टोल टैक्स देकर आते हैं। जितनी भी कमर्शियल गाड़ियां, टैक्सी, ट्रक आदि सभी टोल टैक्स देते हैं।

भाजपा द्वारा टोल कंपनी के 92.91 लाख रुपए किए जा रहे हैं माफ: सौरभ भारद्वाज

उन्होंने कहा कि एमसीडी के दिवालिया होने के पीछे बड़ी साजिश और बड़ा षड्यंत्र है। टोल टैक्स से कई सालों में जितना पैसा आना चाहिए था, उतना पैसा नहीं आ रहा है। टोल टैक्स के इस पैसे की एमसीडी के नेताओं से लेकर ऊपर तक बंदर बांट हो रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता 24 घंटे में बताएं कि एमसीडी को सालाना कितना टोल टैक्स मिलना चाहिए? पिछले कुछ सालों से कितना टोल टैक्स सालाना एमसीडी को मिल रहा है? पार्षद आदेश गुप्ता जानते हैं कि एमसीडी के टोल टैक्स में बेईमानी हो रही है और करोड़ों की बेईमानी हो रही है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा