
MNS Protest : मराठी भाषा विवाद पर आज (मंगलवार, 8 जुलाई) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मंगलवार 8 जुलाई को प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसके मराठी संगठनों ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया था. राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. इस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया है. सीएम फडणवीस ने कहा कि वे जानबूझकर ऐसा मार्ग मांग रहे थे, जिससे टकराव हो.
आपको बता दें कि मनसे और अन्य मराठी संगठनों के नेता-कार्यकर्ता मीरा रोड पर आ गए. भारी पुलिसबल था. मनसे ने कहा कि आज यह तय होगा कि पुलिस की संख्या ज्यादा है या मनसैनिकों की?
सीएम फडणवीस ने कहा कि मैंने पुलिस से पूछा कि अनुमति क्यों नहीं दी गई? मार्ग के बारे में चर्चा हुई,जिससे टकराव हो. उन्हें मार्च का नियमित मार्ग बताया गया. हालांकि उन्होंने मना कर दिया और अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की.
‘मार्ग पर चर्चा भी करते हैं‘
उन्होंने कहा कि मार्च के लिए कोई खास मार्ग मांगना गलत है. अगर कानून व्यवस्था का मुद्दा है तो यह सही नहीं है. पांच संगठन मुंबई में मार्च निकालने की बात भी कर रहे थे. अगर वे कल मार्ग पर चर्चा भी करते हैं तो तुरंत अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन यह कहना सही नहीं है कि यही मार्ग है, जो हम चाहते हैं और यही हम चाहते हैं. उन्हें मार्ग बदलने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने नहीं सुना.
यह भी पढ़ें : बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा धमाका! सरकारी नौकरी में मिलेगा 35% आरक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप