Uttar Pradesh

MLC विशाल सिंह चंचल ने कसा तंज, बोले – ‘फ्रस्टेशन का शिकार हो चुके हैं अखिलेश यादव’

केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर जगह-जगह केंद्रीय मंत्री के साथ ही प्रदेश के मंत्री सांसद विधायक और विधान परिषद सदस्यों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का मीडिया के माध्यम से बखान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा एमएससी विशाल सिंह चंचल गाजीपुर के सैदपुर तहसील में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा चलने वाली योजनाओं को बड़े ही बारीकी से एक-एक कर मीडिया के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, उज्जला योजना के साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड सहित तमाम योजनाओं को गिनाया और बताया कि कैसे केंद्र सरकार आमजन खुद के लिए लगातार कार्य कर रही है जबकि यही पिछली सरकारों में कुछ भी नहीं दिखा करता था सड़कों में गड्ढे हुआ करते थे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसा।

इस दौरान जमानिया के विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरा होने पर आरोप लगाया कि सरकार में अत्याचार भ्रष्टाचार और दुराचार बड़ा है इस पर उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश सिंह खुद 30 -35 सालों से विधायक रहे हैं और अपने क्षेत्र का क्या हाल कर रखा था। उन्होंने कहा कि इसका नजारा यहां की जनता देख चुकी है उनके इलाकों की सड़कों में इतने बड़े बड़े गड्ढे थे कि लोग किसी कारण बस गड्ढे में गिर जाते थे तो फिर सुबह ही निकल पाते थे उन गड्ढों को भाजपा सरकार ने खत्म कर बेहतर सडक देने का काम किया जिससे अब लोग आसानी से कहीं भी आ व जा सकते हैं। उस वक्त मंत्री जी खुद कहते थे कि सड़कें में इसलिए नहीं बनवाना चाह रहा हूं कि लोग मुख्यालय पहुंचकर अपने हक हकूक की बात करने लगेंगे।

वहीं प्रदेश सरकार के चुनाव के वक्त दशहरा होली में गैस सिलेंडर मुक्त दिए जाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में सरकार की तरफ से दो गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जा रहे हैं अगर किसी को नहीं मिल रहा है इसकी जानकारी हमें दिया जाए जिसके बाद हम लोग कार्रवाई करेंगे।

ओमप्रकाश राजभर के बेटे के बहुभोज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेता के जाने पर आगामी गठबंधन को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत चीजों में सभी को एक दूसरे के कार्यक्रम में जाना चाहिए वैसे गठबंधन की बात हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व तय करेगा।

अखिलेश यादव के द्वारा 80 हराओ भाजपा हटाओ का नारा दिया गया इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतरने के बाद क्या उन्होंने कोई चुनाव जीता है। अभी पिछले दिनों मेयर के चुनाव में सभी के सभी 17 सीट हार गए वह फ्रस्टेशन के शिकार हो चुके हैं।

वहीं मायावती के द्वारा काशीराम की तर्ज पर अपने कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर संगठन को मजबूत करने की बात कही जा रही है इस पर उन्होंने कहा कि काम करने का उनका इंटरनल तरीका है इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए हमारी पार्टी के जो कार्यक्रम मिलते हैं उसे हम करते हैं उनके पार्टी के रीत रीत है वह अपना काम करें।

(गाजीपुर से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button