UP: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन

Share

Uttar Pradesh: प्रयागराज के खीरी से एक दिल- दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक भाई को अपनी बहन से हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिग था। जिसके बाद पीड़ित के गुस्साएं परिजनों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग जाम कर दिया है और गैरसमुदाय के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई है।

यह है पूरा मामला

मृतक छात्र पुरादत्तु गांव निवासी मनोकामना शर्मा का बेटा था। उसके पिता का निधन हो चुका है। वह परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था। उसकी चचेरी बहन भी इसी स्कूल की 10वीं की छात्रा है। बहन ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे। 

अभी वें तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे ही थे कि तभी उसी मोहल्ले के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों, जो स्कूल के ही छात्र हैं, ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। बहन ने शोर मचाया तो सत्यम मनचलों से भिड़ गया। इस पर उन्होंने उस पर हमला बोल दिया। घेरकर पटरे से पीट-पीट कर तब तक मारा जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ा। 
इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा।

इसके बाद किसी ने सूचना दी तो खीरी पुलिस पहुंची। हालत गंभीर देख परिजनों के पहुंचने से पहले ही छात्र को लेकर एसआरएन के लिए रवाना हो गई। हालांकि, वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने अब तक नहीं दी तहरीर

उधर मौके पर पहुंचे परिजनों को बेटे की मौत की ख़बर मिली तो वह आक्रोशित हो उठे। इस घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और शव वापस लाने व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बहनों को बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर फ्री बस यात्रा