Other Statesबड़ी ख़बर

‘एनकाउंटर पहले भी होते थे, अब भी हो रहे हैं, लेकिन…’, महबूबा मुफ्ती का बयान

Mehbooba Mufti News : भारत – पाकिस्तान को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है. उन्होने कहा कि एनकाउंटर पहले भी होते थे और अब भी हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे, लेकिन उससे पहले इतनी बड़ी जंग हुई. उसके बाद फिर सीजफायर करना पड़ा.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसका मतलब ये है कि जब तक आप आपस में सुलह, बातचीत और चर्चा नहीं करेंगे, ये एनकाउंटर भी चलते रहेंगे और हम हमेशा जंग की कगार पर रहेंगे, इसलिए बातचीत और सुलह ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

‘स्थिति को सामान्य बनाने के लिए और कदम उठाने होंगे’

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर शांति बनाए रखना चाहते हैं और युद्ध पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिताएं होनी चाहिए. पीडीपी प्रमुख ने ये भी कहा कि अगर हम बेरोजगारी और गरीबी पर काबू पाना चाहते हैं तो स्थिति को सामान्य बनाने के लिए और कदम उठाने होंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी, जो 2018 से दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश दोनों में सत्ता में है, जम्मू में शांति और विकास लाने में पूरी तरह विफल रही है. मुझे बताएं, 30 सीटें पाने के बाद बीजेपी ने जम्मू के लिए क्या किया है? बेरोजगारी चरम पर है, संसाधन बाहरी लोगों को सौंप दिए गए हैं और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.

यह भी पढ़ें : UP में समोसा पॉलिटिक्स: रवि किशन की मांग पर सपा नेता का तंज, बेरोजगारी नहीं समोसा है भाजपा का मुद्दा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button