
Meeting by Minister in Punjab : पंजाब के किसानों को सिंचाई के लिए सतही पानी का प्रयोग करने के लिए गांव स्तरीय कैंप लगा कर प्रेरित किया जाएगा। यह बात जल स्रोत मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने विभाग की समीक्षा मीटिंग के दौरान कही। मीटिंग के दौरान जल स्रोत मंत्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का स्वप्न हर खेत तक पानी पहुंचाना है और इस मंतव्य को पूरा करने के लिए तेज़ी के साथ काम किया जा रहा है। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जल स्रोत मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने प्रमुख सचिव जल स्रोत कृष्ण कुमार से विभाग के कामों की प्रगति का जायज़ा लिया।
प्रमुख सचिव ने दी किए जा रहे कार्यों की जानकारी
प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार ने जल स्रोत मंत्री को बताया कि विभाग के नहरी प्रशासन की तरफ से वित्तीय साल 2024- 25 के दौरान कुल 401 काम किए जा रहे हैं। उन्होंने मंत्री को चकबंदी के कामों की प्रगति, बाढ़ की रोकथाम सम्बन्धी किये जा रहे काम और राज्य में बाँस के पौधे लगाने सम्बन्धी चल रहे कामों के बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश
मंत्री ने विभाग के प्रगति के अधीन कामों को समयबद्ध तरीके के साथ निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नहरों की संभाल, वृक्ष लगाने और जलघरों की लाइनिंग और सफ़ाई जैसी गतिविधियों के लिए मनरेगा स्कीम का लाभ उठाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। मंत्री ने विभाग के समूह अधिकारियों को हिदायत की कि चल रहे प्रोजेक्टों की गुणवत्ता के मापदण्डों को पूरा करना यकीनी बनाया जाए।
ये भी रहे मौजूद
मीटिंग में मुख्य इंजीनियर नहर शेर सिंह, मुख्य इंजीनियर ड्रेनेज हरिन्दर सिंह बेदी, मुख्य इंजीनियर डिज़ाइन पवन कपूर, मुख्य इंजीनियर विजीलैंस हरदीप महिन्दीरत्ता, मुख्य इंजीनियर डैम वरिन्दर कुमार, सुपरडैंट और कार्यकारी इंजीनियरों के समेत अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Noida : हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक पर जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप