Uttar Pradeshक्राइम

Meerut: जांच के बहाने ब्यूटी पार्लर में करा दिया गर्भवती का प्रसव, हालत गंभीर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, एक गर्भवती महिला की जांच के बहाने ब्यूटीपार्लर में डिलीवरी की ख़बर सामने आई है।  पीड़िता की हालत नाजूक बताई जा रही है। 

 यह है पूरा मामला

यह घटना सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर गांव की है। जहां की रहने वाली एक गर्भवती महिला को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर डिलीवरी के लिए पास के ब्यूटी सैलून में ले जाया गया। नर्सिंग होम में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर से शिकायत की तो उन्होंने उलटा पीड़ितों की शिकायत मुल्हेड़ा थाने में कर दी। इस मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को सरदंहा थाने पहुंचकर जांच और पुलिस कार्रवाई की मांग की। पीड़ित साकिब के बेटे इस्लाम ने कहा कि उनकी पत्नी को (8 सितंबर) को बुढ़ाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बाहर खड़े एक डॉक्टर ने गर्भवती महिला को जांच के बहाने अस्पताल के बाहर ब्यूटी सैलून में भर्ती करा दिया।

प्रसूता से हुई धोखाधड़ी

आरोप है कि प्रसूता से यह कह कर 10 हजार रुपए ले लिए गए कि प्रसव के दौरान ऑपरेशन नहीं करने पर जच्चा-बच्चा की जान को खतरा होगा। कुछ देर बाद मां और बच्चे को घर भेज दिया गया।

जब मां घर लौटी तो भी खून बहना बंद नहीं हुआ था। फिर वह डॉक्टर के पास गई और पता चला कि बच्चे का जन्म गलत तरीके से करवाया गया था। जब उसने इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो आरोपी पक्ष ने प्रसूता के पति मुल्हेरा के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

आरोपियों ने मुल्हेडा थाने में शिकायत दर्ज कराई और पीड़ित से सवा लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि सवा लाख रुपए न देने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि जांच के बाद शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP: नशे में धुत्त युवक ने बुजुर्ग दंपती पर किया पेशाब, टीटीई ने करवाया मामला दर्ज

Related Articles

Back to top button