Kanpur News: कबाड़ में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

Kanpur News: कबाड़ में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

Share

Kanpur News: कानपुर के केशव नगर संघ कार्यालय के सामने रेलवे लाइन किनारे कबाड़ की अवैध झुग्गी झोपड़ियों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसके चपेट में आने से आसपास की कई झोपड़ियां जल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.

दर्जनों झोपड़ियां जल कर हुई खाक

बता दें कि कानपुर के केशव नगर संघ कार्यालय के सामने रेलवे लाइन किनारे कबाड़ की अवैध झुग्गी झोपड़ियों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसके चपेट में आने से आसपास की दर्जनों झोपड़ियां जल गई

Kanpur News: मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अलग-अलग फायर स्टेशनों से करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. बता दें कि केशव नगर में संघ कार्यालय के सामने रेलवे लाइन किनारे कबाड़ बीनने वालों ने अपनी 30 से 35 अवैध झुग्गी झोपड़ियां बना रखी हैं. जिसमें वह रहते हैं और इसके साथ ही उसमें कबाड़ भी जमा कर रखा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह खाना बनाते समय अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिसके बाद आग के चपेट में आने से एक के बाद एक दर्जनों झोपड़ियां जल गई.

ये भी पढ़ें-  टॉयलेट जाने को कार से उतरी, पीछे से आ रही कार ने रौंदा, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप