
Manoj Tyagi On Waterlogging : उत्तर भारत में बारिश का आलम यह है कि थाने भी तालाब में तब्दील हो रहे हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क का है. यहां कई दिनों से सड़क पर पानी जमा है और लोग गंदे पानी में होकर आने-जाने को मजबूर हैं. लोगों की कई शिकायतों के बाद भी जब सरकार नींद से नहीं जागी तो गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद मनोज त्यागी ने नाव चलाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कई दिनों से सड़क पर जमा पानी की वजह से लोग परेशान हैं. मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान करावल नगर में जलभराव की समस्या खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उनका वादा झूठा निकला. अगर भाजपा सरकार दिल्लीवालों को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला सकती तो फिर यह सरकार निकम्मी है.
कपिल माश्रा ने पूरा नहीं किया वादा
करावल नगर से आप प्रत्याशी रहे मनोज त्यागी ने कहा कि करावल नगर से विधायक और मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान बार-बार कहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो वे मंत्री बनेंगे और करावल नगर में जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. जनता ने कपिल मिश्रा को जिता दिया, लेकिन आज करावल नगर की जनता बहुत परेशान है. सोनिया विहार, श्रीराम कॉलोनी और खजूरी के बच्चे स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. कोई श्रीराम कॉलोनी से खजूरी खास के स्कूल में जाता है, कोई सोनिया विहार के स्कूल जाता है. ये बच्चे गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.
जनता की मांग को लेकर आया हूं – मनोज त्यागी
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हैं और कह रहे हैं कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. विपक्ष का काम सरकार को जगाना होता है. करावल नगर की जनता ने हमें 84,000 वोट दिए. उस 84 हजार वोट के नाते मैं जनता के लिए खजूरी थाने के पास जमा गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर आया हूं. कपिल मिश्रा ने वादा किया था कि 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे और अगले ही दिन 9 फरवरी को खजूरी थाने से पानी साफ हो जाएगा. कपिल मिश्रा पहले नोएडा रहते थे और अब सिविल लाइंस की कोठी में रहते हैं. उन्हें गंदे पानी से जाने को मजबूर गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों या बच्चों के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है.
सरकार झूठी, निकम्मी और बेकार – मनोज त्यागी
मनोज त्यागी ने कहा कि वह इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. सुबह-शाम लोग और बच्चे उनसे मिलते हैं और कहते हैं, गंदे पानी का कुछ करवाओ. मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सरकार को जगाने आया हूं. लोग थाने में शिकायत करने, बिजली घर में बिल जमा करने या शिकायत दर्ज करने गंदे पानी से होकर जाते हैं. सरकार को जागना चाहिए. अगर भाजपा की सरकार दिल्ली की जनता को जल भराव से मुक्ति नहीं दिला सकती तो यह सरकार झूठी, निकम्मी और बेकार है. यह जनता के दर्द को नहीं समझती है, सिर्फ गरीबों को दर्द देती है. जनता को सचेत करने और सरकार को जगाने के लिए मैं आया हूं. जो जनता गद्दी पर बिठाना जानती है, वह गद्दी से उतारना भी जानती है.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, वीरगति प्राप्त जवानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप