बिजनौर में आदमखोर गुलदार का आतंक, 14 लोगों को उतारा मौत के घाट

Share

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां आदमखोर गुलदार ने पिछले 1 महीने में लगभग 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। खूंखार आदमखोर गुलदार को लेकर पार्टी के कई अन्य दल सामने आए हैं। कांग्रेस नेता ने डीएफओ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की अपील की है। कलेक्ट्रेट परिसर में नेताओं ने डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी भी की है।अब हालात यह हैं कि ग्रामीण अपने खेतों पर जाते हुए बहुत ज्यादा भयभीत हो रहे हैं और वही समूह बनाकर पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रहे हैं।

नगीना तहसील के गांव तेलीपुरा में तो आलम यह है कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कहीं पर भी एक परिंदा नहीं दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इस कदर भयभीत है कि अपने घरों में ही कैद हैं। वहीं अगर हम वन विभाग की बात करें तो पिछले 2 दिनों से वन विभाग ने ग्राम तेलीपुरा में डेरा डाल रखा है। दुधवा पार्क से आए दो हाथियों के जरिए लगातार जंगलों में नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ग्रामीणों से गुलदार की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके की ओर दौड़ पड़ती है। वहीं बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा ने नरभक्षी गुलदार के जल्द पकड़े पकड़े जाने की बात भी कही है। गुलदार को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का भी वह लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम ने ग्रामीणों को अकेले खेत में ना जाने के लिए निर्देश दिए। जरूरत पड़ने पर लाठी-डंडे लेकर समूह बनाकर ही खेत पर जाएं तथा उनसे कहा कि सहयोग करने की अपील की खूंखार आदम की गूंज अब लखनऊ तक पहुंच चुकी है।

बिजनौर में गुलदार के आतंक से मचा हाहाकार सड़कों पर पसरा सन्नाटा बिजनौर में तेंदुए के आतंक से दहशत में दर्जनभर गांव के ग्रामीण। वहीं ग्रामीण जनपद बिजनौर को आदमखोर घोषित करने की जिद पर अड़े हैं।वहीं हिंदी खबर की टीम ने जान जोखिम में डाल कर मौके पर पहुंची।

(बिजनौर से ताबिश मिर्ज़ा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: आगरा-मथुरा में भी हो मस्जिदों की जांच, देवकीनंदन का बयान आया सामने