दिल्ली के शाहदरा में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल वैन पलटने से छात्रों को आई गंभीर चोट

देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। बता दें दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें यहां पर एक बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार वैन के अंदर करीब 15 बच्चे सवार थे। हालांकि इस घटना में कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे की जांच अब पुलिस कर रही है। फिलहाल इस हादसे के बाद सभी बच्चों के अभिभावकों को सूचना दे दी गई। जिसके बाद अभिभावक बच्चों के साथ अस्पताल पहुंचे जहां पर उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर के लालबाजार इलाके में पुलिस बल पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद और 2 घायल
हालांकि इस घटना के पीछ की वजह तेज बारिश और सड़क पर फिसलन के कारण ये हादसा बताया जा रहा है। लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने अब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस चालक की पहचान विक्रम सिंह के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने स्कूल प्रशासन से भी संपर्क कर जांच शुरू कर दी है।
घायल बच्चों का इलाज जारी
शाहदरा में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को वैन से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पूरे इलाके में लंबा जाम देखने को मिला। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके से वैन को हटवाया और यातायात को सुचारू किया। वहीं वैन के पलटने की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया और साथ ही स्कूल व ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।
लोगों के अनुसार तेज रफ्तार हादसे की वजह
हालांकि इस भयानक घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार माना जा रहा है। बता दें हादसे के वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन की रफ्तार तेज थी और बारिश हो रही थी। इसी दौरान मोड़ के पास अचानक वैन को ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर सका और वो पलट गई। फिलहाल हादसा दोपहर करीब दो बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वैन में ग्रीन फील्ड स्कूल के बच्चे सवार थे। वैन स्कूल की विवेक विहार ब्रांच से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए रवाना हुई थी।
यह भी पढ़ें: सावन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम में कैसी है तैयारी, जानिए भक्त सीधे कैसे कर सकेंगे जलाभिषेक