अलीगढ़ में टला बड़ा हादसा, मुरी एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी आग

अलीगढ़ में बड़ा हादसा होने से टला है। बता दें कि मुरी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल कोच में अचानक आग लग गई है। बैटरी का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण। जानकारी होने पर तत्काल दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया था। यात्रियों की समझदारी के चलते यह हादसा टाला गया। जरा सा धुआं निकलने पर यात्रियों ने पुलिस को सूचना दे दी थी।
घटना की सूचना पर रेलवे के भी आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। जिस पार्सल कोच में आग लगी थी उसके सामान को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं जिस बोगी में आग लगी थी उस कोच को भी ट्रेन से हटाकर अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। मुरी एक्सप्रेस मुरी से चलकर जम्मू तवी जा रही थी। इसी दौरान बड़ा हादसा होने से टला है। सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की घटना
जीआरपी थानाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह मुरी एक्सप्रेस है। जो जम्मूतवी से चलकर मुरी जाती है। स्टेशन आने पर लगेज कोच में धुआं लगा था। इस दौरान आरपीएफ जीआरपी और संबंधित अधिकारियों ने ट्रेन को रोक कर देखा तो धुआं निकल रहा था। बैटरी की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सब कुशलता है। बोगी को ट्रेन से निकलवा कर अलग कर दिया गया है। ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया है।