Kolkata News: TMC नेता महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने कई ठिकानों पर मारी रेड

Kolkata News: TMC नेता महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने कई ठिकानों पर मारी रेड
Kolkata News: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पैसे और महंगे गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सीबीआई ने शनिवार को मोइन कोलकाता स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने छापेमारी की ये कार्रवाई भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के निर्देशों पर की है. इससे पहले सीबीआई ने 21 मार्च को महुआ पर मामला दर्ज किया था.
कैश फॉर क्वेरी मामले में की गई छापेमारी
बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI की ओर से की गई यह कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़ा है. सीबीआई महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बीते दिन दर्ज किया गया था मामला
सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश पर बीते दिन कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज की थी. लोकपाल ने CBI को ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश दिया था. और 6 माह के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
सांसद पद से धोना पड़ा हाथ
बता दें कि बीते साल दिसंबर में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में सांसद पद छोड़न पड़ा था. वहीं इस मामले में लोकसभा ने अपनी आचार समिति की रिपोर्ट को अपनाया था, जिसमें कैश फॉर क्वेरी मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था. बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को मामला दर्ज कराया था. दर्ज किए गए मामले में कहा गया था कि महुआ ने अडाणी के खिलाफ संसद में प्रश्न पूछने के लिए दुबई के व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लिए थे.
ये भी पढ़ें- PM Modi Bhutan Visit: PM मोदी ने मातृ एवं शिशु अस्पताल किया उद्घाटन, देंखे अद्भुत वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर