डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 600 मीटर तक घसीटी बाइक, दो युवक घायल

Mahoba Road Accident: महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, दोनों बाइक सवार बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरने की वजह से घायल हो गए। जबकि डंपर चालक भागने के प्रयास में बाइक को फंसा कर 600 मीटर तक घसीटा हुआ ले गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने हमीरपुर चुंगी इलाके में डंपर को रोक कर चालक को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
भागने के चक्कर में डंफर में फंसी बाइक घसीटी
आपको बता दें कि यह हादसा शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर घटित हुआ है। बताया जाता है कि सुभाष नगर इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय अफजल अपने 32 वर्षीय मित्र कांचा के साथ बाइक से ट्रेंड्स माल जा रहे थे, तभी पीडब्ल्यूडी तिराहे से गुजर रहे तेज रफ्तार एक डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में डंफर के नीचे फंसी बाइक को घसीटता ले गया।
परिजन कर रहे कानूनी कार्रवाई करने की मांग
हादसे में दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। चालक डंपर में फंसी बाइक 600 मीटर तक घसीटता हुआ से गया। डंपर द्वारा हिट एंड रन की घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने डंपर का पीछा किया और हमीरपुर चुंगी में उसे पकड़ लिया। इस दौरान पब्लिक ने डंपर चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिजन सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : संभल में लगाए जाएंगे 300 CCTV कैमरे, हर गतिविधि पर होगी पुलिस-प्रशासन की नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप