Jharkhandबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

झारखंड में महाराष्ट्र वाला डर, CM हेमंत के विधायकी पर आज आ सकता है फैसला

नई दिल्ली: झारखंड में जारी सियासी संकट लगातार जारी है। सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी पर किसी भी वक्त फैसला आ सकता है। इसी सब के बीच महागठबंधन की सरकार अब राज्यपाल पर नोटिफिकेशन जारी करने का दबाव बनाने लगी है। महागठबंधन के विधायकों ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल नोटिफिकेशन जारी करवाने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं, ताकि BJP को हॉर्स ट्रेडिंग करने का टाइम मिल जाए।

वहीं, दूसरी तरफ BJP के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कई MLA अभी भी BJP के संपर्क में हैं। वे अपने विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं।

साथ ही CM हेमंत सोरेन को भी इस बात का डर है कि BJP राज्य में सरकार गिराने के लिए कोई बड़ी चाल चल सकती है। यही कारण है कि वो विधायकों को कभी डिनर तो कभी सियासी पिकनिक पर लेकर निकल रहे हैं।

सोरेन की विधायकी पर आज आ सकता है फैसला

इस बीच, अब महागठबंधन के नेता राजभवन पर दबाव बनाने लगे हैं। वे सीधा राज्यपाल को चुनौती दे रहे हैं। झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राजभवन के पास अगर निर्वाचन आयोग ने कोई रिपोर्ट भेजी है, तो उसे तत्काल ही सार्वजनिक करना चाहिए। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग सोमवार को कभी भी CM हेमंत सोरेन की विधायकी से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

Related Articles

Back to top button