Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश को मैदान में उतारा है। वहीं, आर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखड़े, कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस तरह महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 28 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं।
बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। बीजेपी के 146 उम्मीदवारों के अलावा शिवसेना ने अब तक 65 और एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
वहीं महा विकास अघाड़ी ने अब तक 259 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और 29 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपीएसपी शामिल हैं। शिवसेना यूबीटी ने 84, कांग्रेस ने 99 और एनसीपीएसपी ने 76 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
ये भी पढ़ें : जम्मू के अखनूर में सेना के एंबुलेंस पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









