ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे रोजगार : सीएम

Madhya Pradesh : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे रोजगार : सीएम
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी की सहभागिता को लेकर आभार जताया। साथ ही सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 हो रहा है। इस समिट का मकसद मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है। साथ ही वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है। इस बीच सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस समिट से प्रदेश में विकास के नई आयाम स्थापित होंगे।
विकास के मामलों में आर्शीवाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हमें विकास के मामलों में आर्शीवाद देने के लिए आए हुए हैं। कुछ देर बाद पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे ये हम सबका सौभाग्य है। आज विकास के कई कीर्तिमान बनाए जाएंगे। इस समिट से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मैं इसके लिए पीएम मोदी को आभार प्रकट करना चाहता हूं।
रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे
सीएम मोहन यादव ने 23 फरवरी को कहा था (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) मध्य प्रदेश को विकास के नए आयाम पर ले जाएगी। यह ऐतिहासिक होने जा रहा है। हमें बहुत सारा निवेश मिलेगा जिससे हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।
25 हजार से अधिक पंजीकरण
बता दें कि मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 60 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति निवेशक पॉलिसी मेकर्स और विशेषज्ञों के साथ 13 देशों के राजदूत छह देशों के उच्चायुक्त और कई वाणिज्य दूतावास प्रमुख शामिल होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मध्य प्रदेश सरकार को 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें 50 से अधिक देशों के सौ से अधिक विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं।यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में महाब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप