सीएम मोहन यादव का विश्वास, आर्थिक विकास का इंजन बनेगा खनन क्षेत्र

Madhya Pradesh

सीएम का विश्वास आर्थिक विकास का इंजन बनेगा खनन क्षेत्र

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश खनन और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरा है। मध्य प्रदेश खनिजों की प्रचुरता और सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के कारण देश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

खनन क्षेत्र न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा बल्कि देश के औद्योगिक विकास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

विकास हो रहा

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खनन के क्षेत्र में सतत विकास हो रहा है। इससे न केवल आर्थिक विकास हो रहा है बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

प्रदेश के लिये बड़ी उपलब्धि

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जीआईएस-भोपाल में खनन एवं खनिज संसाधन के अंतर्गत 3.22 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए इन प्रस्ताव में 55 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा जो प्रदेश के लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कॉपर अयस्क मैग्नीशियम अयस्क और हीरे के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर है। यह देश का एकमात्र हीरा उत्पादक राज्य है जो खनन उद्योग में एक विशिष्ट पहचान दिलाता है।

कोयला उत्पादन में चौथे स्थान पर

मध्य प्रदेश रॉक फॉस्फेट में दूसरा चूना पत्थर (लाइम स्टोन) में तीसरा और कोयला उत्पादन में चौथे स्थान पर है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश ने खनन ब्लॉक नीलामी में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। निवेश अनुकूल नीतियों के कारण वर्ष 2023 में 85 खनन ब्लॉकों की रिकॉर्ड नीलामी कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप