मजदूरी करके बनाया सिपाही, पत्नी ने की बेवफाई, उन्नाव में भी आया ज्योति मौर्य जैसा केस

Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बहुचर्चित मामला ज्योति मौर्य जैसा ही एक घटनाक्रम सामने आया है। उन्नाव के अचलगंज थानाक्षेत्र निवासी विजयपाल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र दिया है कि उसने 6 साल मजदूरी करके जब पत्नी को पढ़ा लिखा कर सिपाही बनाया तो उसकी पत्नी उसे धोखा देकर किसी और से शादी कर रही है। पति का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 2016 में छाया सिंह की महिला आरक्षी के पद पर तैनाती हुई थी। आरक्षी छाया सिंह बाराबंकी जनपद में तैनात है। पुलिस में भर्ती होने के बाद उसकी पत्नी ने उससे दूरियां बना और उसपर कोर्ट से मुकदमा भी करवा दिया कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद उसने चोरी छिपे सगाई कर ली गयी। वहीं आज पीड़ित विजयपाल ने एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई है। सीओ सिटी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर उचित कार्यवाही की बात कही है।

यह पूरा मामला उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के भौनीखेड़ा गांव का है यहां के रहने वाले विजयपाल ने एसपी उन्नाव को प्रार्थना पत्र दिया है। विजयपाल का आरोप है कि उसकी शादी 2010 में माखी थाना निवासी छाया सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद विजयपाल की पत्नी छाया अपने पत्नी धर्म का पालन करते हुए राजी खुशी रह रही थी। उसका पत्नी छाया के मध्य कभी कोई विवाद नहीं हुआ था सब कुछ ठीक चल रहा था। सन 2012 के बाद विजयपाल की पत्नी छाया सिंह ने नौकरी करने हेतु पढ़ाई की इच्छा जाहिर की थी उस समय विजयपाल कोई नौकरी भी नहीं कर रहा था और मेहनत मजदूरी करके पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए छाया सिंह की तैयारी करना आरंभ किया और कोचिंग की फीस मेहनत मजदूरी करके अदा करता रहा और अपनी पत्नी की तैयारी और खर्चे में किसी प्रकार भी किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी।

जब वर्ष 2013 में पुलिस की भर्ती आई तो छाया ने भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण करते करने के बाद पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर वर्ष 2016 में भर्ती हो गई। जब उस की पत्नी छाया जनपद रायबरेली में नियुक्त हुई उस समय छाया सिंह का चाल चलन खराब होने लगा और साथ में नियुक्त नए स्क्रुटों से अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगी तथा उस से धीरे-धीरे नाता तोड़ दी चली गई। इस बात को लेकर विजयपाल ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी उल्टे उस पर हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा कर दिया जो कोर्ट में विचाराधीन है उसका निर्णय अभी तक नहीं आया है लेकिन उसे पता चला है कि उसकी पत्नी ने परिवार के साथ जाकर किसी से इंगेजमेंट कर ली है। वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि विजयपाल द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *