Lucknow: 2 बीवियों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, मौलाना मिले तीसरी बीवी के पास

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन लखनऊ पुलिस ने तीन महीने में मौलाना को खोज निकाला। लेकिन सामने आने वाली जानकारी ने सबको हैरान कर दिया। लेकिन इतनी चर्चा का कारण क्या है और कौन है यह मौलाना?
कहते हैं कि शादी का लड्डू बहुत अजीब है; जो खाता है, वह पछताता है, और जो नहीं खाता है, वह पछताता है। तो बहुत बार लोग मानते हैं कि खाने के लिए पछताना बेहतर है। लेकिन ये शादी उनके लिए अक्सर मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही मामला राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र से हुआ, जहां मौलाना मंजर अली अपने घर से 16 फरवरी को अचानक गायब हो गए।
Lucknow: अचानक गायब हो गए थे मौलाना
मौलाना के गायब होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और गुमशुदगी दर्ज करावाई। थोड़ी देर बाद एक और महिला थाने में पहुंची और बताया कि उनके पति मौलाना मंजर अली गायब हैं। पुलिस को पता चलने में देर नहीं लगी कि लापता व्यक्ति एक ही है और दोनों पत्नियां उनकी ही हैं। इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह ने बताया कि मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी और जांच शुरू हो गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौलाना के सभी मोबाइल नंबर बंद थे, इसलिए सर्विलांस टीम की मदद से सभी नंबर खोजे गए।
तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना
एक मोबाइल नंबर से पिछले चार अप्रैल को पता चला कि मौलाना गोंडा में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौलाना को गोंडा से बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मौलाना मंजर अली, जो पहले से ही दो बीवियों का पति था, अपनी पत्नियों से परेशान होकर गोंडा में अपनी तीसरी पत्नी के पास गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौलाना फिलहाल उनकी दोनों पत्नियों के पास भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: Telangana: शराब नीति केस में के.कविता की CBI ने मांगी रिमांड, तिहाड़ से कल हुई थी गिरफ्तारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप